छत्तीसगढ़

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने जिला प्रशासन सजग

कलेक्टर एवं एसपी ने अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट तिमेड़ और तारालागुड़ा का किया औचक निरीक्षणफोटो- 4

बीजापुर जुलाई 2022- कोरोना संक्रमण बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बीजापुर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है, जिले में संक्रमण को रोकने की रणनीति के तहत अन्तर्राज्यीय सीमाओं में 24 घण्टे चोैकसी  बढ़ा दी गई है , जहाँ विभागीय तालमेल से 8-8 घण्टे शिप्ट में डयुटी लगाई गई , बिना कोविड जांच के जिले में प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस  अधीक्षक   श्री आंजनेय वाष्णैय ने अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट तिमेड़ एवं तारालागुड़ा का औचक निरीक्षण कर अन्य प्रदेश महाराष्ट्र एवं तेलंगाना से आने वाले यात्रियों, वाहन चालक एवं व्यक्तियों की जानकारी ली। अभी तक किसी की पाजिटिव्ह होने की रिपोर्ट नहीं आयी है। चेक पोस्ट में स्वास्थ्य विभाग , पुलिस विभाग वन एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों का संयुक्त रूप से डयुटी लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक व्यक्तियों की कोविड जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने डूयुटी में तैनात कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी लेते हुऐ ड्युटी दौरान उनकी समस्याओं से भी अवगत होकर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए जिसमें तिमेड़ में वन विभाग द्वारा निर्मित खाली भवन का उपयोग करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया तो वहीं तारलागुड़ा में चेक पोस्ट नाका में आवश्यक संसाधन मोबाईल शौचालय, पेयजल , कुर्सी ,तखत एवं चेक पोस्ट के सामने की जमीन की समतलीकरण कर गिट्टी या मुरम का उपयोग कर सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए किसी भी चेक पोस्ट में बारिश को मद्देनजर रखते हुए असुविधा न हो इसके लिए सीईओ जनपद पंचायत श्री विजय नारायण तिवारी को आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *