छत्तीसगढ़

कबीरधाम कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रचार प्रसार कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मौसम खरीफ फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक

कवर्धा, जुलाई 2022। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत कृषकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग की पहल से कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और निवर्तमान कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर जिले में कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर श्री महोबे ने हरी झंडी दिखाते हुए इस योजना के तहत जिले के शत प्रतिशत किसानों को शामिल करने के निर्देश दिए है। प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत खरीफ सीजन 2022-23 के लिए बीमा काय संपादित करने के लिए प्रारंभ हो गया है।
यहा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, भू-स्खलन, जल भराव, बादल फटना, आकाशीय बिजली के अंतर्गत अधिसूचित फसलों के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और नुकसान की भरपाई करने के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत की गई है। जारी अधिसूचना अनुसार सभी ऋणी-अऋणी किसानों से बैंक या प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति या लोक सेवा केंद्र या ऑनलाईन पंजीयन या बीमा अभिकर्ता से बीमा प्रस्ताव प्राप्त करने एवं प्रीमियम कटौती करने की अंतिम तिथि खरीफ फसलों के लिए 15 जुलाई 2022 है। योजनांतर्गत जिले में खरीफ फसल के लिए धान-सिंचित, धान-असिंचित, अरहर, सोयाबीन फसलें अधिसूचित है, जिसके लिए प्रीमियम राशि बीमित राशि का खरीफ फसल हेतु 2þ जमा करना है, जो कि किसान द्वारा वहन किया जाएगा। सभी फसलों के लिए ’’बीमा इकाई ग्राम’’ निर्धारित किया गया है। इस वर्ष भी बीमा के दिशा-निर्देश प्रावधान अनुसार ऋणी कृषक फसल बीमा आवरण में स्वेच्छा पूर्वक शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए समस्त कृषक बंधु क्रियान्वयक बीमा कम्पनी बजाज एलायंज कम्पनी लिमि. के टोल-फ्री नम्बर 18002095959 एवं फार्म मित्र एप गुगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर बीमा से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है, साथ ही अपने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहकारी समितियों से सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी. एस. उइके, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, कवर्धा एसडीएम श्री विनय सोनी, पंडरिया श्री डी. एल. डाहिरे, उप संचालक कृषि श्री एमडी डड़सेना, उद्यान अधिकारी श्री पाण्डेय सहित बीमा कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *