छत्तीसगढ़

परिवहन और यातायात विभाग ने स्कूल बस फिटनेस संबंधी की जांच

बस की क्षमता अनुसार बच्चों को बैठाकर सावधानी से वाहन चालने के दिए निर्देश

कवर्धा, जुलाई 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में और जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहनलाल साहू के दिशा-निर्देश में परिवहन विभाग द्वारा लगातार बसों, जेसीबी, ट्रकों की चेकिंग की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहनलाल साहू ने बताया कि 03 जुलाई रविवार को पीजी कॉलेज मैदान में परिवहन विभाग और यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिले के अंतर्गत स्कूल बसों की माननीय उच्चतम न्यायलय के गाइडलाइन के अनुरूप फिटनेस संबंधी जांच की गई। फिटनेस संबंधी जांच के लिए 13 स्कूलों से कुल 62 स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर उपस्थित हुए।
जिला परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बताया कि जांच के लिए परिवहन विभाग से जिला परिवहन अधिकारी सहित श्री विमल वासनिक सहायक प्रोग्रामर, सुमित सोनी साहयक ग्रेड 02, यातायात विभाग से एस.आर. पटेल एमटीओ, इजराइल खान यातायात प्रभारी सहित स्टाफ उपस्थित थे। फिटनेस जांच के दौरान स्पीड गवर्नर, जीपीएस, रिफ्लेक्टर, लाइट, कैमरा, बैठने की व्यवस्था, इमरजेंसी दरवाजा, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर सहित फिटनेस परमिट बीमा व अन्य दस्तवेजो के जांच की गई। प्रस्तुत हुए 62 स्कूल बसों में 58 बस की फिटनेस सही पाया गया एवं 04 बस अनफिट पाया गया साथ ही 9 बस में परमिट नही पाया गया। जिसे 15 दिन में पूर्ण करके पुनः जांच कराने के पश्चात संचालन करने का निर्देश दिया गया साथ ही ड्राइवर कंडक्टर एवं स्कूल के वाहन प्रभारियों को सुरक्षा की दृष्टि से क्षमता के अनुसार ही बच्चो को बैठाकर सावधानी से वाहन चलाने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *