सुकमा 06 जुलाई 2022/ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित समस्त शासकीय व अर्धशासकीय विद्यालय, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, मेडिकल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि संस्थाओं में शिक्षा सत्र 2021-22 में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई है। शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए 12 वीं से उच्चतर तक के ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर की जा रही है।
अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र छात्राओं को भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार वर्ष 2022-23 से NSP पोर्टल scholarships.gov.in पर आवेदन करना होगा। इस पोर्टल पर सफल पंजीयन के पश्चात् आवेदन की शेष जानकारी हेतु छ.ग राज्य पोर्टल http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/में आवेदन करना अनिवार्य है। दोनो पोर्टल पर आवेदन नहीं करने पर छात्रवृत्ति भुगतान नहीं होगा।
नवीन पंजीयन व नवीनीकरण हेतु विद्यार्थी 15 जुलाई तक आनलाईन आवेदन लिए कर सकते हैं। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक 25 जुलाई तक, सनेक्शन ऑर्डर 10 अगस्त तक लॉक किया जाएगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।