पंजीयक कार्यालय में करीब 01 घंटे बैठकर पंजीयन के पूरी प्रक्रिया के बारे में ली जानकारी
एसडीएम कार्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
मुंगेली 07 जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, तहसील कार्यालय और जिला पंजीयक एवं मुख्यालय उप पंजीयक कार्यालय मुंगेली का निरीक्षण किया। उन्होंने पंजीयक कार्यालय में करीब 01 घंटे बिताए और जमीन पंजीयन के प्रक्रिया के बारे में बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने वहां कम्प्यूटर में बैठकर रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया और जमीन पंजीयन की कार्यवाही को विस्तारपूर्वक समझा। उन्होंने कहा कि आमजनों को पंजीयन कार्य के दौरान में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर श्री देव ने जिला पंजीयक कार्यालय में दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडर की बैठक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इससे आमजनों को पंजीयन कराने के दौरान सुविधा होगी। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय और तहसील कार्यालय में विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, एसडीएम श्री अमित कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।