सुकमा जनपद के 33 ग्राम पंचायत के क्लब पदाधिकारियों की हुई बैठक सुकमा ,जुलाई 2022/ छत्तीसगढ़ शासन की अभिनव योजना राजीव युवा मितान क्लब के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु जिला सुकमा में आज कलेक्टर श्री हरिस. एस के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत सुकमा के अंतर्गत 33 ग्राम पंचायतों में गठित राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में विशेष रुप से श्री हरीश कवासी, अध्यक्ष सुकमा जिला पंचायत, श्री जगन्नाथ साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुकमा एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
सुश्री प्रीति दुर्गम, एसडीएम सुकमा द्वारा पदाधिकारियों एवं सदस्यों को विस्तारपूर्वक राजीव युवा मितान क्लब के कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही जिला प्रशासन सुकमा के द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। जिला खेल अधिकारी श्री विरुपाक्ष पुराणिक ने बताया कि आगामी 11 जुलाई को छिन्दगढ़ जनपद एवं 13 जुलाई 2022 को कोन्टा जनपद के पदाधिकारियों की बैठक प्रस्तावित है। आज की बैठक में सुकमा जनपद अंतर्गत गठित राजीव युवा मिताल क्लब के अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, उपाध्यक्ष व युवा सदस्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के ध्येय को सफल बनाने, युवाओं को सकारात्मक व रचनात्मक दिशा देने के लिए राजीव युवा मितान क्लब योजना का शुभारंभ किया गया है। जिला सुकमा में कुल 162 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाना है।