छत्तीसगढ़

सीताराम को मिलेगी नियमित डायलिसिस की सुविधा, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने दिए निर्देश

राशन कार्ड का आवेदन लेकर पहुंची सविता को जनदर्शन में ही तैयार कर के दे दिया कार्ड
कलेक्टर श्रीमती साहू ने सुनी जनदर्शन में आयें लोगों की समस्या, दिए तत्काल निराकरण के निर्देश

रायगढ़, जुलाई2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज जनदर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी और मौके से ही निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। किडनी बीमारी से ग्रसित रायगढ़ के पंजरी प्लांट निवासी सीताराम यादव कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन लेकर आये थे। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती साहू को बताया कि किडनी बीमारी के कारण उन्हें सप्ताह में दो बार डायलिसिस कराना पड़ता है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उनका डायलिसिस तो रहा था लेकिन उसमें राशि खत्म हो जाने के कारण अब उनका डायलिसिस कार्य रूक गया है। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कलेक्टर के समक्ष जिला चिकित्सालय में अपना डायलिसिल करवाने हेतु मांग की। कलेक्टर श्रीमती साहू ने उनकी मांग पर तत्काल सीएमएचओ डॉ.केशरी को नियमित डायलिसिस की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
जनदर्शन में रियापारा निवासी वृद्धा आशा लता तिवारी वृद्धा पेंशन कार्ड बनाये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि पति की मृत्यु पश्चात एवं वृद्धा अवस्था के कारण जीविकोपार्जन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने संबंधित अधिकारी को तत्काल उनका वृद्धा पेंशन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए। पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-मिड़मिड़ा निवासी धनुर्जय पण्डा ने अपने खेत में रागी फसल लिया था। फसल खराब होने पर मुआवजा राशि की मांग के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। जिस पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने आवेदक के फसल नुकसान का आंकलन करने एवं उचित मुआवजा दिलाये जाने के संबंध में कृषि विभाग को निर्देश दिए। रायगढ़ के सोनूमुड़ा निवासी रत्थू राम लम्बे समय से अपने हाइड्रोसिल बीमारी से परेशान थे, जिन्होंने आज जनचौपाल में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के समक्ष इलाज के संबंध में अपनी समस्या बतायी। कलेक्टर श्रीमती साहू ने तत्काल सीएमएचओ को संबंधित व्यक्ति का ऑपरेशन करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह किरोड़ीमल नगर के मेहत्तर पटेल अपनी पुत्री का कक्षा 9 वीं में हाईस्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन लेकर आये थे। साथ ही उर्मिला यादव अपने पुत्र व बाबूलाल रत्नेश अपनी पुत्री का आरटीई के तहत प्राईवेट स्कूल में दाखिला दिलाये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। कलेक्टर श्रीमती साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित आवेदन का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
      जनचौपाल में आज कुल 67 लोगों ने कलेक्टर श्रीमती साहू को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जनचौपाल में कलेक्टर श्रीमती साहू ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जन चौपाल में आए राशन, पेंशन, बिजली, राजस्व व आवास आदि की समस्याओं से संबंधित आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ श्रीमती स्टायलो मंडावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
जनदर्शन में ही बन के मिल गया राशन कार्ड
जनदर्शन में श्रीमती सुशीला साव व श्रीमती किरण दीपक साकेत ने राशन कार्ड बनाये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। कलेक्टर श्रीमती साहू ने खाद्य विभाग को पात्रता की जांच कर तत्काल आवेदकों को राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जिस पर खाद्य विभाग द्वारा तत्काल उनका प्राथमिकता राशन कार्ड बनाया गया। जिसे कलेक्टर श्रीमती साहू ने आवेदिका सुशीला साव को प्रदान किया। कार्ड मिल जाने पर उसने खुशी व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्रीमती साहू का आभार जताया। वहीं एक अन्य आवेदिका छेदिन बाई निषाद का राशन कार्ड में नामिनी परिवर्तन का भी कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *