अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ राज्य शासन के की स्वीकृति की प्रत्याशा में छ.ग. भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा-13 की उपधारा (2) के तहत राजस्व तहसील लुण्ड्रा को नवीन राजस्व अनुभाग बनाया गया है। इस अनुभाग के अंतर्गत तहसील लुण्ड्रा क्षेत्र की सीमाएं रहेंगी। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार द्वारा नवगठित अनुभाग धौरपुर में संयुक्त कलेक्टर श्री राम सिंह ठाकुर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पदस्थ किया गया है। ज्ञातव्य है कि अनुविभागीय अधिकारी इसके पहले कलेक्टोरेट कार्यालय में संयुक्त कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे।