अम्बिकापुर ,जुलाई 2022/ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उनके साथ अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। श्री जैन ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा विभिन्न जिलों में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किए गए घोषणाओं एवं दिए गए निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में एजेंडावार डीएमएफ राशि के उपयोग, एफसीआई में लक्ष्य के विरुद्ध चावल जमा की प्रगति, राजस्व नक्शे के जिओ-रिफ्रेन्सिंग कार्य की तैयारी, समय-सीमा बाह्य राजस्व प्रकरणों का शत प्रतिशत कारण, पोर्टल में अंकित करना, प्रदेश में दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराये जाने की कार्ययोजना, प्रदेश में गर्भवती महिलाओं में एनीमिया में कमी लाने की कार्ययोजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना अंतर्गत गर्म भोजन प्रदाय किये जाने के संबंध में, हर घर झण्डा अभियान, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति, कलेक्टर द्वारा जिलों में निर्माणाधीन एसटीपी का निरीक्षण करने एवं एसटीपी निर्माण कार्य पूर्ण करने की समय-सीमा के संबंध में, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के संबंध में, शासकीय भूमि का आवंटन एवं व्यवस्थापन आवेदनों का निराकरण, राम वन गमन पथ हेतु निर्धारित राशि जमा करने के संबंध, धनवन्तरि दुकानों के नियमित निरीक्षण की व्यवस्था, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना अंतर्गत पंचायतों के माध्यम से मनरेगा अंतर्गत वृक्षारोपण को प्रोत्साहन आदि पर विस्तृत चर्चा कर समीक्षा की गई।