छत्तीसगढ़

कोविड-19 वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव – 15 जुलाई से 30 सितम्बर तक निःशुल्क प्रिकॉशन डोज अभियान

जिले में 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी लोगों को लगेगा निःशुल्क प्रिकॉशन डोज

जिले के 120 टीकाकरण केंद्रों में लगाया जाएगा कोविड टीका

बिलासपुर, जुलाई 2022/जिले में 18 वर्ष और उससे ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों को शत प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए 15 जुलाई से कोविड-19 वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव अभियान चलाया जाएगा। जिले में यह अभियान 15 जुलाई से 30 सितम्बर 2022 तक 75 दिनों तक आयोजित किया जाएगा।
इस अभियान के तहत ऐसे सभी लोग जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और जिनके कोविड वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज लगे 6 माह एवं 26 सप्ताह हो गए है। जिले में इस विशेष टीकाकरण अभियान के लिए 120 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इनमें समस्त अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, बस स्टैंण्ड, रेलवे स्टेशन, औद्योगिक क्षेत्र, स्कूल एवं कॉलेज शामिल हैं। शहरी क्षेत्र में 26 स्थानों एवं ग्रामीणों क्षेत्रों में 94 स्थानों में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जिले में 18 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के कुल 13 लाख 32 हजार 830 लाभार्थी है। वर्तमान में जिले में कुल 9 लाख 36 हजार 35 लाभार्थी ड्यू है, जिनका 06 माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो गये है।
टीकाकरण अमृत महोत्सव जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के समन्वय से चलाया जायेगा। कोविड- 19 टीकाकरण सिर्फ कोविन पोर्टल के माध्यम से ही किया जाना है। राज्य के साथ-साथ जिले में कोविड के विभिन्न मृत्यु प्रकरणों के विश्लेषण से यह ज्ञात हुआ है। कि इसमें से अधिकतर प्रकरणों में कोविड के विरूद्ध टीकाकरण हुआ नहीं था या आंशिक टीकाकरण हुआ था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील की है कि जिले के ऐसे पात्र नागरिक जो कोविड-19 टीका नहीं लगवाये है एवं जो द्वितीय डोज लगवा चुके है, वे निर्धारित ड्यू समय में नजदीकी टीकाकरण केंद्र में प्रिकॉशन डोज लगवा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *