छत्तीसगढ़

वन मण्डल से निः शुल्क पौधे प्राप्त कर कृष्ण कुंज योजना को बनाए सफल

दुर्ग , जुलाई 2022/छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना कृष्ण कुंज प्रत्येक नगरीय निकाय मे विकसित किया जा रहा है । दुर्ग वन मण्डल अंतर्गत कुल 18 नगरीय निकाय है। इस योजना का उद्देश्य सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आस्था मूलक वृक्षों की प्रजातियों का रोपण करना है जो कि न केवल सांस्कृतिक एवं धार्मिक रूप से जनमानस को जोड़ेगा बल्कि नगरीय क्षेत्रो मे शुद्ध वातावरण निर्मित करेगा। दुर्ग वन मण्डल अंतर्गत सभी नागरिको को सहर्ष आमंत्रित किया जाता है कि वह अपने निकटस्थ कृष्ण कुंज मे निःशुल्क पौधा गोद लें और इस योजना को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें। इस योजना के तहत् प्रत्येक नागरिक को दो पौधे गोद लिये जाने का प्रावधान है। जिसमे उनके नाम की तख्ती भी लगाया जायेगा। अतः नागरिको से आग्रह है कि पहले आए पहले पाए के तहत् पौधो को गोद लेकर पर्यावरण को संरक्षित करें एवं नगरीय क्षेत्रों को सुंदर बनाने में योगदान दे। गोद लेने हेतु दिए गए सूची एवं लिंक पर क्लिक कर सम्पर्क करें।
वृक्षारोपण स्थल- कृष्ण कुंज 5 बिल्डिंग, तितुरडीह, दुर्ग नोडल अधिकारी का नंबर 7746824555, कृष्ण कुंज अटारी, पाटन नोडल अधिकारी का नंबर 9827900570, कृष्ण कुंज, उतई नोडल अधिकारी का नंबर 9630146365, कृष्ण कुंज, कुरूद नोडल अधिकारी का नंबर 9893450393, कृष्ण कुंज, भिलाई-3 नोडल अधिकारी का नंबर 9993947627
कृष्ण कुंज, जामुल वार्ड-18 नोडल अधिकारी का नंबर 9630248824 कृष्ण कुंज, धमधा वार्ड 01 नया तालाब नोडल अधिकारी का नंबर 9302959850 कृष्ण कुंज वार्ड-01 परसदा, कुम्हारी नोडल अधिकारी का नंबर 9754923444, कृष्ण कुंज, बानबरद, अहिवारा नोडल अधिकारी का नंबर 6263344315 कृष्ण कुंज, बेमेतरा नोडल अधिकारी का नंबर 8770178123 कृष्ण कुंज, बेरला नोडल अधिकारी का नंबर 8966883537, कृष्ण कुंज, नवागढ़ नोडल अधिकारी का नंबर 7587738478 कृष्ण कुंज, मारो, नवागढ़, नोडल अधिकारी का नंबर 9981702099 कृष्ण कुंज, साजा नोडल अधिकारी का नंबर 9406001264, कृष्ण कुंज, देवकर नोडल अधिकारी का नंबर 7697386128 कृष्ण कुंज, परपोड़ी नोडल अधिकारी का नंबर 9893264711, कृष्ण कुंज, थानखम्हरिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *