छत्तीसगढ़

संभागायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जनजाति समाज प्रमुखों से की चर्चा

जाति प्रमाण पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान करने कलेक्टर को दिए निर्देश

          गौरेला पेंड्रा मरवाही,जुलाई 2022/ संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने आज बिलासपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के विभिन्न जनजाति समाज प्रमुखों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। डॉ अलंग ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जनजाति समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने में हो रही समस्याओं के। समाधान के लिए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को निर्देश दिए।
          कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग में जुड़े समाज प्रमुखों ने मिसल रिकॉर्ड के अभाव में जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की समस्या बताई। इस पर कलेक्टर ने

ग्राम सभा की अनुमोदन से जाति प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सहज रूप से समझने की सुविधा के उद्देश्य से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अनुपूरक व्यवस्था के तहत जाति प्रमाण पत्र जारी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनजाति वर्ग के लोगों की सुविधा के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। कलेक्टर ने यह भी कहा कि नया कलेक्टर कार्यालय बनने के बाद मिसल रिकार्ड बिलासपुर से हस्तांतरित होने पर जाति प्रमाण पत्र संबंधी समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में गोंड समाज से ओंकार सिंह, भैना समाज से गजमती भानु, कंवर समाज से धन सिंह, उरांव समाज से सोहन सिंह, बैगा समाज से गिरधारी लाल, कोल समाज से किशुन लाल, पाव समाज से दयाराम, भरिया से गणेश, खैरवार समाज से जगदीश, पंडो समाज से संबल सिंह, धनुहार समाज से मोहन सिंह एवं तंवर समाज से राजेंद्र उपस्थित थे। इसके अलावा
अपर कलेक्टर श्री बी सी एक्का, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) श्री आर के खूंटे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पुष्पेंद्र शर्मा एवं श्री देव सिंह उईके तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री के एन मिश्रा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *