गौरेला पेंड्रा मरवाही, जुलाई 2022 / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए 22 जुलाई शुक्रवार को निःशुल्क मेगा कैंप सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाही में आयोजित किया गया है। शिविर में आयुष्मान भारत में अनुबंधित निजी चिकित्सालयों द्वारा सुबह 9 बजे से मेगा कैंप आयोजित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉ देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि इस शिविर में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे तथा स्कूलों मंे अध्ययनरत एवम शालात्यागी बच्चों, किशोरों एवं समुदाय स्तर के बच्चे जो कि हृदय रोग, नाक कान गला रोग, हड्डी रोग, दंत रोग आदि से ग्रसित एवं संदेहास प्रद है उनका उपचार के लिए स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया है। डॉ. पैकरा ने कैंप के सफल आयोजन के लिए जिले में कार्यरत चिरायु दल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जयप्रकाश सरकार और डॉ. लवली बोस सरकार, न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. रविकांत श्रीवास्तव एवं डॉ. गीता चौधरी, दांत नाक गला विशेषज्ञ डॉ. विनायक श्रीवास्तव और डॉ. सलेहा खान, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. के. अर्गल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एच. के. तंवर, दंत विशेषज्ञ डॉ. पारस जैन से साथ ही अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों, स्टॉप नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई है।