जिले के गौठानों में धूमधाम हर्षोल्लास उमंग से मनाया गया हरेली का त्यौहार
जिले के मॉडल गौठान बिरकोना और बीरेन्द्र नगर के गौठान में जिला स्तरीय हरेली पर्व का हुआ आयोजन, गौमूत्र खरीदी का शुभारंभ
कवर्धा, जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ी संस्कृति का लोक पर्व हरेली आज जिले के गौठानों में धूमधाम हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया। वहीं जिले के मॉडल गौठान बिरकोना और बीरेन्द्र नगर के गौठान में जिला स्तरीय हरेली पर्व का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय आयोजन में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर और छत्तीसगढ़ क्रेडा आयोग के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल विशेष रूप से शामिल हुए। विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने राज्य शासन की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित गोधन न्याय योजना के तहत इन दोनो गौठानों में गौमूत्र खरीदी का शुभारंभ किया।
जिले के गौठानों में कृषि में उपयोग होने वाले औजारों और गौमाता की पूजा अर्चना कर हरेली कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान गौठानों विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें बच्चें, युवा, महिलाओं सहित बुजूर्गो ने जमकर हिस्सा लिया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी परंपरा के व्यंजन ठेठरी, खुरमी, चीला, फरा सहित अनेक व्यंजन के स्टॉल लगाए गए। गौठानों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य राऊत नाचा का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों के मध्य कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्साकशी, भौंरा, नारियल फेंक आदि की प्रतियोगिताएं सहित छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन आदि की भी स्पर्धाएं आयोजित की गई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने कृषि औजार नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा सहित कृषि में काम आने वाली सभी यंत्रों का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसानों की आर्थिक दशा संवारने के लिए आज से गौमूत्र खरीदने का शुभारंभ किया है। उन्होंने किसानों की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए दो वर्ष पूर्व हरेली के दिन गोधन न्याय योजना की शुरूवात की। इसी के तहत योजना का विस्तार करते हुए पूरे राज्य में आज से गौमूत्र खरीदी प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि गोबर और गौमूत्र खरीदने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। गौठान में अब 4 रूपए प्रति लीटर की दर से गौ-मूत्र खरीदी जाएगी। इससे किसानों गौपालकों को अतिरिक्त आमदानी मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं परंपरा को पुर्नजीवित एवं पहचान दिलाने के लिए हरेली पर्व का विशेष आयोजन किया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना सहित शासन की अन्य महत्वाकांक्षी योजना किसानों के हित के लिए लागू किया गया है।
जिला स्तरीय हरेली पर्व में पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री गणेश योगी, श्रीमती करूणा ठाकुर, श्रीमती गंगोत्री योगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी लाल साहू, श्री सत्येन्द्र वर्मा, श्री ईश्वर शरण वैष्णव, श्री मणिकांत त्रिपाठी, श्रीमती कीर्ति चंद्रवंशी, श्री मनोज चंद्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल हुए।
कलेक्टर ने विभिन्न गौठानों में पहुंचकर कृषि औजारों की पूजा-अर्चना
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने हरेली त्यौहार जिले के विभिन्न गौठानों के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम मानिकचौरी, कवर्धा, बीरेन्द्र नगर और पालीगुढ़ा के गौठान में कृषि यंत्रों की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने गौमाता को आटे से बने लोंदी भी खिलाया। इससे बाद कलेक्टर श्री महोबे कवर्धा नगर पालिका द्वारा संचालित नगर के उत्कृष्ट मॉडल गौठान में आयोजित हरेली पर्व में शामिल हुए।
हरेली तिहार पर ग्राम गौठान बिरकोना और बिरेन्द्रनगर में गौमूत्र क्रय का हुआ शुभारंभ
हरेली तिहार के अवसर पर गौठान ग्राम बिरकोना विकासखण्ड कवर्धा और गौठान ग्राम बिरेन्द्रनगर विकासखण्ड सहसपुर लोहारा में 4 रूपए प्रति लीटर की दर से गौ-मूत्र खरीदी का शुभारंभ किया गया। इन दोनों गौठानों में स्वसहायता समूहों द्वारा गौ-मूत्र से जैविक उत्पाद जैसे-जैविक कीटनाशक, पंचगव्य आदि उत्पाद तैयार किया जाएगा। ग्राम बिरकोना के गौठान में सात महिला स्वसहायता समूह कार्य कर रही है। जहां सब्जी उत्पादन, मुर्गी पालन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, बकरी पालन सहित अन्य कार्यो में महिलाएं कार्य कर रही है। गौठान को मल्टी एक्टीविटी केन्द्र के रूप में स्थापित किया गया है।
हरियाली का प्रतीक हरेली त्यौहार में पर्यावरण को संरक्षित करने पौधरोपण किया गया
हरेली पर्व के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती ममता चंद्राकर, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं वरिष्ठजनों ने हरेली की महत्ता बताते हुए गौठान में पौध रोपण किया।