कलेक्टर ने किया खाद भंडारण केंद्र मुंगेली और सेवा सहकारी समिति बुंदेली का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
मुंगेली, जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला मुख्यालय स्थित खाद भंडारण केंद्र मुंगेली और मुंगेली विकासखण्ड अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बुंदेली का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रासायनिक खाद, यूरिया, डीएपी, पोटाश सहित कृषि कार्य में उपयोग होने वाले विभिन्न रासायनिक उर्वरकों के भंडारण एवं वितरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने खाद भंडारण केंद्र में कंप्यूटर में बैठकर उर्वरक की प्राप्ति, भंडारण एवं वितरण की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को कृषि कार्य के लिए रासायनिक खाद की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्हें निर्धारित अवधि व निर्धारित मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध होनी चाहिए।
कलेक्टर श्री देव ने जिले के सभी सेवा सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद भंडारण करने और किसानों को उनकी मांग के अनुरूप समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन समितिवार खाद भंडारण और वितरण की मॉनिटरिंग भी करें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री देव ने ट्रांसपोर्टर से भी चर्चा की और भुगतान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सेवा सहकारी समिति बुंदेली में किसानों से चर्चा कर खाद बीज की उपलब्धता व किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण वितरण आदि की जानकारी ली। इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति बुंदेली के प्रबंधक ने बताया कि समिति में क्षेत्र के 15 गावों के 1740 किसान पंजीकृत है। 215 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।