छत्तीसगढ़

डीएमएफ मद से जिले के युवा करेंगे होटल मैनेजमेंट की निःशुल्क पढ़ाई

स्टेट इंस्टीट्युट ऑफ होटल मैनेजमेंट में डिग्री और डिप्लोमा के लिए दस युवाओं का हुआ चयन

कोरबा, अगस्त 2022/पर्यटन की संभावनाओं से भरे कोरबा जिले के आर्थिक रूप से कमजोर और खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवा अब होटल मैनेजमेंट के गुर भी सीख सकेंगे। कलेक्टर श्री संजीव झा की पहल पर जिले के ऐसे दस युवाओं को डीएमएफ की राशि से मदद कर स्टेट इंस्टीट्युट ऑफ होटल मैनेजमेंट में होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में दाखिला दिलाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा चार पाठ्यक्रमों के लिए दस विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया है। चयनित इन दस विद्यार्थियों के शिक्षण शुल्क, हॉस्टल शुल्क और मेस आदि का खर्चा जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास मद से वहन किया जाएगा।

   जिले के चार-चार विद्यार्थी का दाखिला होटल एडमिनिस्ट्रेशन के डिग्री कोर्स और फूड प्रोडक्शन के डिप्लोमा कोर्स में एवं एक-एक विद्यार्थी का दाखिला  फूड एवं बेवरेज स्टीवार्ड के डिप्लोमा कोर्स और हाउसकीपिंग के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में कराया जा रहा है। होटल मैनेजमेंट के डिग्री और डिप्लोमा कोर्सों में शासकीय मदद से प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी से लाईवलीहुड कॉलेज कोरबा आईटीआई रामपुर परिसर में आवेदन मंगाए गए थे। इनमें से मेरिट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन श्रेणीवार किया गया है। चयनित विद्यार्थियों में आठ छात्राएं एवं दो छात्र हैं। अनुसूचित जाति वर्ग से दो, अनुसूचित जनजाति वर्ग से तीन, अन्य पिछड़ा वर्ग से तीन एवं अनारक्षित वर्ग से दो विद्यार्थी का चयन किया गया है। विद्यार्थियों को त्रिवर्षीय बीएससी हॉस्पिटेलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन और 18-18 महीनों के डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग तथा डिप्लोमा इन फूड एवं बेवरेज सर्विसेस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिलाया जा रहा है।

चयन सूची – बीएससी होटल एडमिनिस्ट्रेशन – प्रतिमा पटेल, ईशा सोनझरी, मधु तिवारी, निधि टंडन।
डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विसेज – लाल चंद्र प्रताप सिंह
डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन – प्राची श्रीवास, श्वेता आनंद, पूर्णिमा राय, मुस्कान सिदार ।
डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग – अक्षत साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *