छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल पथरिया के निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश

कक्षा 12 वीं के छात्रों की ली क्लास, पढ़ाया भौतिक विज्ञान का चैप्टर

नगर पंचायत पथरिया और सरगांव में ‘कृष्ण कुंज’ के लिए चिन्हांकित स्थल का किया निरीक्षण

मुंगेली, अगस्त 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने कल 04 अगस्त को विकासखंड पथरिया में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रयोगशाला कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास आदि के संबंध में जानकारी ली और स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल पथरिया के निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्रों को भौतिक विज्ञान विषय के मरीचिका के बारे में अध्यापन कराया। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई से लेकर आई.ए.एस बनने तक की सफर और उस दौरान किए गए संघर्ष को भी साझा किया और उन्होंने छात्रों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि कोई भी विषय की पढ़ाई करने के साथ उसे समझने की भी आवश्यकता होती है। अपने शिक्षकों से प्रतिदिन विषय से संबंधित प्रश्न भी करें और अपनी समझ विकसित करें। तत्पश्चात कलेक्टर ने कृष्ण कुंज का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के सभी नगरीय निकायों में चिन्हांकित स्थलों में ‘कृष्ण कुंज’ विकसित किया जा रहा है, जहां सांस्कृतिक महत्व और जीवन उपयोगी पौधे जैसे कदम्ब, पीपल, नीम, बरगद, आम, ईमली, गंगा ईमली, जामुन, बेर, गंगा बेर सहित अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री देव ने नगर पंचायत पथरिया और सरगांव में ‘कृष्ण कुंज’ के लिए चिन्हांकित स्थल का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कृष्ण कुंज के स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बिलासपुर मंडी बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेंद्र शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, मुंगेली सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *