राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
मुंगेली, अगस्त 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार आज जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभाकक्ष में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों एवं एस. एस. आर. से संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर जयमंगल सिंह धु्रव, मोहन उपाध्याय तथा देवेन्द्र खाण्डेकर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा संशोधित प्रपत्रों जैसे फार्म 6, 6 क एवं ख, 7 तथा 8 तथा वर्ष में चार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई, एवं 01 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्तियों के मतदाता सूची पंजीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन कुमार भगत ने बताया कि 01 अगस्त 2022 से फार्म 6 ख के माध्यम से पंजीकृत मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक किये जाने हेतु कार्य किया जा रहा है। इस हेतु स्कूलों, कॉलेजों में प्रचार-प्रसार तथा बी. एल. ओ. द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को आधार लिंक कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में तहसीलदार मुंगेली, लोरमी और पथरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।