जगदलपुर, अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने बाढ़ राहत केन्द्रों में समुचित व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखने के निर्देश दिए। बुधवार 10 अगस्त को आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बाढ़ राहत केन्द्रों में पेयजल, भोजन, विद्युत एवं स्वच्छता की समुचित व्यवस्था रहे। उन्होंने बाढ़ राहत केन्द्रों में रहने वाले शरणार्थियों की चिकित्सा दल के माध्यम से स्वास्थ्य जांच के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति का मुआवजा प्रकरण अविलंब तैयार कर भुगतान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बाढ़ के कारण फसलों की हुई क्षति का आंकलन के लिए राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को स्थल का मुआयना कर प्रकरण अविलंब तैयार के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने इस दौरान जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कोविड टीकाकरण हेतु टीकों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए शत-प्रतिशत स्थान का उपयोग करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के भर्ती हेतु की जा रही कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी भवनों में नल के माध्यम से जल की व्यवस्था तथा विद्युतीकरण करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर सामाजिक सुरक्षा के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को पेंशन की सुविधा प्रदान करने के लिए नए पेंशनधारक के पंजीयन हेतु शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
पेंशन प्रकरणों के निराकरण में विलंब पर रोकें आहरण संवितरण अधिकारी का वेतन
कलेक्टर ने कुछ कार्यालयों द्वारा पेंशन प्रकरणों के निराकरण में रुचि नहीं दिखाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने वरिष्ठ कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया कि वे शासन के नियमानुसार निर्धारित समय में पेंशन प्रकरण का निराकरण नहीं करने वाले आहरण संवितरण अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्यवाही करें।