छत्तीसगढ़

बेटी बचाओ मंच ने पोला में पारंपरिक पकवान प्रदर्शनी के साथ बैल पूजन किया


बेटी बचाओ मंच ने पोला में पारंपरिक पकवान प्रदर्शनी के साथ बैल पूजन किया
रायपुर, बेटी बचाओ मंच डगनिया परीक्षेत्र द्वारा दो दिवसीय आयोजित तीजा पोला महोत्सव के दूसरे दिन संतोषी मंदिर डगनिया में बैल पूजन व पारंपरिक पकवान प्रदर्शनी का आयोजन किया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा जब धान की बालियों में दूध भर आता है तो इसे पोर फुटना कहते हैं , इसलिए इस पर्व को पोरा (पोला )कहां जाता है। खेतों में बैल के विशेष महत्व के कारण बैल पूजन किया जाता है । बेटियों को गृहस्थ जीवन जीने की कला सिखाने के लिए मिट्टी के चूल्हा, जाता ,बर्तन देते हैं , ताकि वह खेल खेल में समझ सके कि आगे चलकर कैसे गृहस्थी संभालना है। पदाधिकारियों ने उक्त अवसर पर बैल पूजन के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पकवान ठेठरी , खुरमी ,बबरा, अइरसा ,देहरौरी ,पिड़िया, पप्ची, बिरिया, चौसेला का प्रदर्शन किया। संचालन महासचिव भारती अवतार शर्मा ने किया। उक्त अवसर पर खिलेश्वरी जायसवाल, आशा शर्मा, लीला रहंगडाले , शीला सिसोदिया, मीनाक्षी वर्मा, अमृता श्रीवास्तव, जयश्री वर्मा, सरिता शर्मा ,सुनीता दुबे मोतीन वर्मा सहित पदाधिकारी शामिल थे।

ललित मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *