रायपुर 06 सितंबर 2022/रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम भेलवाडीह की श्रीमती सुलोचना दीवान कहती हैं की वे अब आराधना स्व सहायता समूह से जुड़ कर आत्मनिर्भरता के मार्ग पर अग्रसर हैं। उन्होंने बताया कि समूह से जुड़ने से उन्हें कई आवश्यक बातों की जानकारी मिली। समूह से जुड़कर दीदियों के बीच बैठना, एक दूसरे की समस्याओं पर चर्चा करना एवं उसका समाधान खोजना, आत्मनिर्भर बनना, स्वयं के व्यवसाय तथा आने वाली समस्याओं का समाधान कैसे हो इस पर विचार करना आदि बातों से उसे जीवन में कुछ कर गुजरने का साहस मिला।
श्रीमती सुलोचना ने बताया कि आराधना स्व सहायता समूह का गठन वर्ष 2017 में किया गया था। वर्तमान में वे इस समूह की सचिव भी हैं। उनके समूह में कुल 10 सदस्य हैं तथा वे स्थानीय जरूरत के अनुरूप किराया भंडार चलाने का कार्य करते हैं। अर्जित आय में समूह के सभी सदस्यों का समान अधिकार है। जरूरत के हिसाब से समूह की कोई भी सदस्य समूह से ऋण भी ले सकती है।
सुलोचना दीदी ने बताया कि समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने समूह के कार्य के साथ ही जूता चप्पल विक्रय का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। स्वयं का व्यवसाय करने के लिए उन्होंने समूह एवं बैंक से ऋण भी लिया है। उन्होंने बताया कि जरूरत के हिसाब से उन्होंने ऊपरवारा के सेंट्रल बैंक से एक लाख पहलीबार एवं दूसरी बार 2 लाख रुपए का ऋण भी लिया है जिसका नियमित रूप से भुगतान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रायपुर के थोक मार्केट से जूता चप्पल खरीद कर स्थानीय बाजारों में बेचती हैं। पहले आस-पास के गांव में लगने वाले बाजारों में तथा पैदल घूम घूम कर विक्रय कार्य करती थी। वे बताती है कि अच्छी आय अर्जित होने पर वे अब स्कूटी खरीद कर स्कूटी से बाजार जाती हैं। जूते चप्पल के विक्रय कार्य से उन्हें रोजाना चार सौ रुपए से 5 सौ रुपए का आय अर्जित हो जाता है।
उन्होंने बताया कि जो आय अर्जित हुआ है,उसका उपयोग उन्होंने पक्का मकान निर्माण कार्य में लगाया है। साथ ही बचत राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई लिखाई तथा परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति में करते हैं। समूह से जुड़ने के पूर्व उनकी आर्थिक स्थिति अचछी नही थी। इस तरह से उसका परिवार स्व सहायता समूह से जुड़ने से खुशहाली पूर्वक जीवन यापन करने लगा है।
अम्बिकापुर नवम्बर 2021/पैन इंडिया लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच अभियान के समापन अवसर पर जिला न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आर बी घोरे के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 14 नवम्बर 2021 को सरस्वती शिशु मंदिर एवं विवेकानन्द हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को शामिल करते हुए प्रभात फेरी निकाली […]
अम्बिकापुर, अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखंडों के पहुंचविहीन क्षेत्रों और महामारी संभावित ग्रामों में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड अम्बिकापुर ग्रामीण अंतर्गत समस्त हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टरों में ग्रामीणों […]
जगदलपुर 13 जनवरी 2023/ जिला पंचायत के स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण स्थायी समिति की बैठक 16 जनवरी को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।