कवर्धा, सितंबर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर आज लोक निर्माण विभाग, यातायात विभाग (पुलिस), परिवहन विभाग, पीएमजीएसवाय और नेशनल हाईवे की संयुक्त टीम ने ब्लैक स्पॉट और ग्रे स्पॉट का निरीक्षण किया। संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार कर पुनः बैठक में कम्प्लांस रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत किया जाएगा।
कलेक्टर श्री महोबे ने ब्लैक स्पॉट की पहचान, सुधार कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा नियत प्रोटोकाल, कैलेण्डर के अनुसार कार्यवाही, सड़कों का यातायात संकेतक का पालन करने, चेतावनी, ट्रेफिक कॉलिंग, ड्रायविंग में विचलित करने वाले होर्डिंग्स हटाया जाना, फुटपाथ, पार्किंग, सर्विस लेन आदि से अतिक्रमण हटाना, दुर्घटनाओं के कारण, स्कूल बस की जांच की समीक्षा कर उपचारात्मक कार्यवाही करने निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री महोबे ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील आम नागरिकों से की, जिससे वाहन दुर्घटना मे कमी लाई जा सके।
कबीरधाम जिले के चिन्हांकित ब्लैक और ग्रे स्पॉट
कबीरधाम जिले में दुल्लापुर से रानीसागर तक, पालीगुड़ा तिराहा, और गंडई चौक से फोंक नदी पुल के आगे तक को ब्लैक स्पॉट के रुप मे चिन्हित किया गया है। इसी तरह मिनीमाता चौक से भोरमदेव तिराहा तक, जोराताल मंडी के पहले से जोराताल तिराहा तक, रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के सामने से सिंघनपुरी पेट्रोल पंप तक, सांईमंदिर से राजनांदगांव तिराहा तक, धनगांव चौक और पनेका चौक को ग्रे स्पॉट के रुप मे चिन्हित किया गया है।