छत्तीसगढ़

शिक्षक देश के सुन्दर भविष्य की कल्पना को साकार रूप देने हेतु ज्ञान की मजबूत नींव रखता है – कलेक्टर श्री देव

जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 शिक्षक हुए सम्मानित

मुंगेली, सितम्बर 2022// जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मतिथि 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टोरट परिसर स्थित जनदर्शन कक्ष में मां सरस्वती और डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण और उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें प्राथमिक शाला के 09 शिक्षकों को शिक्षा दूत पुरस्कार, पूर्व माध्यमिक शाला के 03 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार और 25 प्राचार्य, शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को कलेक्टर श्री राहुल देव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने पर पूरा शिक्षा जगत गौरवांवित होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक न हीं हमें शिक्षा देती है, बल्कि हमें संस्कार भी देता है और हममें आत्मविश्वास भी पैदा करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक देश का सबसे बुद्धजीवी वर्ग का होता है, जो देश के सुन्दर भविष्य की कल्पना को साकार रूप देने हेतु ज्ञान की मजबूत नींव रखता है। उन्होंने शिक्षकों को अच्छा कार्य कर समाज को नई दिशा देने की बात कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्री देव ने कहा कि जिले में बच्चों के लिए आईआईटी कोचिंग और बालिकाओं के लिए कन्या महाविद्यालय संचालन करने की भी बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य शासन द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने का लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य और देश के विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने की भी बात कही। नगरपालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि सभी बच्चे अपने शिक्षक को आदर्श के रूप में देखते हैं। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों में कैरियर निर्माण की ललक पैदा करने की बात कही। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर तरीके से करें, ताकि छात्र, छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल स्थापित कर सकें। कार्यक्रम को कृषि उपज मण्डी बोर्ड के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय और प्रतिष्ठित नागरिक श्री सागर सिंह बैस ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीष पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, शिक्षकगण, छात्र, छात्राएं और विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक श्री अशोक सोनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *