अम्बिकापुर, सितंबर 2022/ जिले में 7 सितंबर 2022 तक 484.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 7 सितंबर 2022 तक तहसील अम्बिकापुर में 608.5 मिलीमीटर, दरिमा में 369.5 मिमी, लुण्ड्रा में 360.1 मिमी, सीतापुर में 517.9 मिमी, लखनपुर में 535 मिमी, उदयपुर में 453.3 मिमी, बतौली में 426.5 मिमी एवं मैनपाट में 606.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है।
7 सितंबर 2022 को तहसील अम्बिकापुर में 2.4 मिलीमीटर, दरिमा में 11.2 मिमी, लुण्ड्रा में 1.8 मिमी, सीतापुर में 0.0 मिमी, लखनपुर में 14.5 मिमी, उदयपुर में 0.0 मिमी, बतौली में 0.0 मिमी एवं मैनपाट में 0.0 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। इस तरह इस दिन जिले में 3.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है।