छत्तीसगढ़

पीएचसी रामभांठा में मिल रही लोगों को फिजियोथैरेपी की सुविधा

रायगढ़, सितम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के दिशा-निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में आज रायगढ़ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा में फिजियो थैरेपी दिवस आयोजित किया गया। रामभांठा हेल्थ सेंटर में लोगों को फिजियोथैरेपी के बेहतर लाभ दिये जाने की सुविधा दी जा रही है। जिससे आस-पास तथा शहरी क्षेत्र के लोग इसका बेहतर लाभ ले रहे है। आज फिजियो थैरेपी दिवस पर इसका लाभ लेने के लिये भारी मात्रा में लोग शामिल होकर अपना फिजियो थैरेपी करवाये। जहां गर्भवती महिलाओं को भी व्यायाम कराया गया एवं नवयुवकों को पुश अप और शारीरिक गतिविधि कराया गया। जहां वृद्ध लोगों को छड़ी वितरण किया गया। इस मौके पर रामभांठा हेल्थ वेलनेस सेंटर के सभी स्टॉफ ने भी अपना शारीरिक गतिविधि का प्रदर्शन कर फिजियोथैरेपी करने के लाभ से लोगों को जागरूक किया। शरीर में जो दर्द 40 साल की उम्र के बाद होते थे वे अब 25 की उम्र से ही नजर आने लगे है बिना किसी गंभीर बीमारी के यह दर्द युवाओं की कार्य क्षमता को प्रभावित कर रहा हैं। जिससे रामभांठा के हेल्थ वेलनेस सेंटर में फिजियो थैरेपी में कंधे का दर्द, कमर दर्द, लकवा मरीज अधिक मात्रा में पहुँचकर फिजियोथैरेपी का लाभ रहे है। पिछले वर्ष के जुलाई 2021 से अगस्त 2022 अब तक 2484 लोगों को फिजियोथैरेपी का बेहतर लाभ प्राप्त हुआ है। इस दौरान कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा में शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राकेश वर्मा तथा आईडी एसपी के नोडल अधिकारी डॉ. योगेश पटेल और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा के फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.भावना साहू, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. काकोली पटनायक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *