छत्तीसगढ़

शिशु संरक्षण माह के प्रथम चरण का आयोजन

  • 13 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा टीकाकरण
  • अभियान में बच्चों को पिलाया जाएगा आईएफए एवं विटामिन ‘ए‘ का सिरप दुर्ग, सितंबर 2022/ आज कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन एवं दिये गये निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय दुर्ग में मुख्य अतिथि श्री अरूण वोरा विधायक व अध्यक्ष छ.ग. वेयर हाउस एवं श्री धीरज बाकलीवाल महापौर दुर्ग के अध्यक्षता में जिला स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ. वाई के शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर.के.खण्डेलवाल, आरएमओ डॉ. अखिलेश यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री पदमाकर शिंदे एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।आज से शासन के द्वारा जारी निर्देशानुसार नियमित टीकाकरण के साथ ही विटामिन ‘ए‘ (09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को प्रत्येक 6 माह में 1 बार) एवं आईएफए (06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को प्रत्येक सप्ताह में 2 बार) का सिरप बच्चों को सत्र के दौरान पिलाया जाएगा। गर्भवती माताओं की जांच व टीकाकरण, पोषण आहार सलाह व अति गंभीर कुपोषित बच्चों को खोजकर एनआरसी रिफर किया जाएगा।

कलेक्टर ने शिशु संरक्षण माह सितम्बर-अक्टूबर 2022 को सफल बनाने हेतु व्यवस्थित कार्ययोजना व ड्यू लिस्ट तैयार कर जिला स्तर पर मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन को भ्रमण कर मोबिलाईज करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को इस अभियान में सम्मिलित कर उक्त लक्ष्य प्राप्ति किये जाने निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *