छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने वरिष्ठजनों से भेंट मुलाकात कर उनका हाल जाना

शोक संतप्त परिवार से भेंटकर अपनी संवेदना प्रकट की

कवर्धा, सितम्बर 2022। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। मंत्री अकबर प्रवास के दौरान ग्राम लेंजाखार में स्व. श्री परसराम, ग्राम खैरझिटीकला में स्व. डॉ. सुर्दशन चंद्रवंशी के निवास में पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों से भेंट मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की।
मंत्री अकबर ने ग्राम राजानवागांव में श्री यशवंत पाली, ग्राम हरमो में सरपंच श्री नेमीचंद और ग्राम पोड़ी में श्री भागवत साहू के परिवार के साथ कुछ समय भी बिताए। उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों से भेंट कर सभी का हाल-चाल जाना। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरीलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार पटेल, श्रीमती गंगोत्री योगी, श्री कलीम खान, श्री प्रताप वर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा राम साहू, श्री गोरेलाल चंद्रवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, पार्षद श्री अशोक सिंह, श्री अगमदास, श्रीमती सीमा अगम अनंत सहित आसपास के ग्रामीजन और पंच-सरपंच जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *