भेंट मुलाकात कार्यक्रम :कुसुमकसा
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के लिए लीला धनकर ने आभार जताया
कुसुमकसा की श्रीमती लीला धनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत उनका बेटा कुपोषण से मुक्त हुआ है। आंगनबाड़ी में मिलने वाली पौष्टिक आहार से उनके बेटे का वजन 9 kg हो गया है ।
6 माह पहले वह गंभीर रूप से कुपोषित था। इस योजना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।