*ओबीसी वर्ग के सभी अधिकारी-कर्मचारी भी करा सकते अपना पंजीयन*
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सितंबर 2022/ राज्य शासन द्वारा सचिव छत्तीसगढ़ क्वांटिफेयबल डाटा आयोग के अनुरोध पर अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए और अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए मॉप अप राउंड के तहत 16 सितंबर से 17 अक्टूबर 2022 तक पोटर्ल खोला गया है। छत्तीसगढ़ क्वांटिफेयबल डाटा आयोग द्वारा जारी किया गया नया पंजीयन लिंक https://cgqdc.in/cgqdc-user-registration है। इन वर्गाे के जिन व्यक्तियों ने अब तक पंजीयन नहीं कराया है या जो छूट गए हैं, वे इस लिंक पर अपना पंजीयन स्वयं कर सकते हैं।