गौरेला पेंड्रा मरवाही, सितम्बर 2022/ जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को सद्भावना भवन मरवाही में मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्री अतुल परिहार ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही वोटर आईडी को आधार से लिंक की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पोषण माह की विविध गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी मरवाही श्रीमती श्वेता देवी पांडेय के नेतृत्व में पोषण संबंधी स्थानीय स्टॉल का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सभी पर्यवेक्षक बाल विकास परियोजना मरवाही, बीएलओ, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-27-at-15.33.22-1210x642.jpeg)