छत्तीसगढ़

वनांचल क्षेत्र भर्रीटोला संकुल में एनआरएलएम के नेशनल मिशन मैनेजर का भ्रमण

  • एनआरईटीपी परियोजना के तहत इंटीग्रेटर फार्मिग कलस्टर परियोजना, उत्पादक समूह जैविक-कृषि, मॉडल सीएलएफ के संबंध में कई गई चर्चा
    राजनांदगांव, सितम्बर 2022। आत्मनिर्भर महिला किसान पखवाड़़ा के तहत वनांचल क्षेत्र मानपुर के भर्रीटोला संकुल में एनआरएलएम के नेशनल मिशन मैंनेजर श्री बजरंग पटनायक द्वारा भ्रमण किया गया। उन्होंने भ्रमण के दौरान एनआरएलएम अंतर्गत संचालित एनआरईटीपी परियोजना के तहत विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। नेशनल मिशन मैनेजर द्वारा मॉडल संकुल संगठन के महिला सदस्यों के साथ बैठक की गयी। बैठक में तिरंगा संकुल संगठन की अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा सदस्यों के साथ चर्चा की गयी। संकुल संगठन की अध्यक्ष श्रीमति रश्मि सिंह एवं सचिव श्रीमति जंत्री बाई द्वारा संकुल में संचालित एनआरएलएम योजना की आजिविका परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। एनआरईटीपी परियोजना के तहत इंटीग्रेटर फार्मिग कलस्टर परियोजना, उत्पादक समूह जैविक-कृषि, मॉडल सीएलएफ का विजन डाक्युमेंटस तथा मुर्गीपालन, बकरी पालन की गतिविधि का पीपीटी के माध्यम से प्रेजेटेंशन दिया गया तथा श्री बजरंग पटनायक द्वारा संकुल में उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं से आजीविका गतिविधियों की आय व्यय की विस्तृत जानकारी ली गयी तथा आय वृद्धि हेतु मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही फिल्ड विजिट कर आजीविका सुविधा केन्द्र जहां पर चूजा प्रबंधन कर हितग्राहियों को दिया जाना है, मुर्गी दाना निर्माण ईकाई वर्मी खाद निर्माण का निरीक्षण किया गया एवं आय -व्यय की जानकारी ली गई। ग्राम अडज़ाल के मुर्गी पालकों को 30-30 चुजा आईएफसी परियोजना अंतर्गत प्रदान किया गया है। उनके द्वारा आजीविका सवंर्धन का कार्य किया जा रहा है और उनके देख रेख एवं आय व्यय की जानकारी ली गई। ग्रामीणों द्वारा व्यक्तिगत रूप से अजोला उत्पादन एवं जैविक दवाई निर्माण के बारे में चर्चा की गई। ग्राम फुलकोड़ो में समूह द्वारा किये जा रहे मछली पालन का भी भ्रमण किया गया। नेशनल मिशन मैनेजर द्वारा महिलाओं का उत्साहवर्धन एवं समूह के कार्यो की प्रशंसा कर उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया गया।
    भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नेशनल मिशन मैनेजर के साथ श्री अखिलेश चौहान उपस्थित थे राज्य कार्यालय रायपुर से प्रोग्राम एज्क्यूरिवा श्री राजीव सागर जी उपस्थित हुए। जिला पंचायत कार्यालय एनआरएलएम से डीपीएम उमेश कुमार तिवारी जनपद पंचायत मानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीडी मांडले, श्री रामकुमार विश्वकर्मा, श्री चंदन सिंह, श्री पियुष साहू तथा प्रदान संस्था से श्री जेम्स तिग्गा, श्री हिमांशु कुमार, श्री कुंदन साहु एवं बिहान की दीदीयां पीआरपी जानकी साहु,सुशीला मण्डावी, असवन्तीन मण्डावी, प्रमिला खरे, नर्मदा आर्य, जंत्री नेताम, सतवन्तीन, सोम बाई, गुलचंद, चित्ररेखा, गीता उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *