छत्तीसगढ़

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर वरिष्ठ नागरिकों का जिला प्रशासन की ओर से होगा सम्मान

बलौदाबाजार, सितंबर 2022/ 1अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग जिला बालोद बाजार – भाटापारा के द्वारा नगर भवन प्रांगण में वृद्ध जन दिवस मनाया जाएगा समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रीमती आशा शुक्ला ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 1अक्टूबर को नगर भवन में जिले के 350 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जावेगा। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा,आयुष उपचार किया जाएगा,आयुष काढ़े का सेवन कराया जाएगा,कोविद 19 उपरांत बचाव के उपायों से अवगत कराया जाएगा,वरिष्ठ जनों के लिए माता पिता के रूप में उनके पुत्रों के कर्तव्य की व माता पिता के अधिकारों व पोषण की जानकारी दी जाएगी। प्रशासन ने विभिन्न निकायों को निर्देश दिया है कि इस आयोजन हेतु अधिक से अधिक संख्या में वृद्धजन आमंत्रित कर आयोजन में सम्मिलित कराएं। इस कार्य मे पेंशनर्स एसोसिएशन,पेंशनर्स कल्याण संघ व नागरिक सेवा समिति से भी सहयोग की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *