मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की
कवर्धा, सितम्बर 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र पंडरिया अंतर्गत ग्राम इंदौरी में माता चंडी मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इंदौरी में स्थापित सार्वजनिक दुर्गा समिति पंडाल पहुंचकर दुर्गा माता की प्रतिमा की पूर्जा अर्चना की। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्यमंत्री को मां चण्डी देवी की छायाचित्र एवं भारत रत्न तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की छायाचित्र भेंट की। इसके बाद उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल तक पैदल पहुंचे। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजा अर्चना की और छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार…………. के साथ अपनी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम शुरूवात करने स पहले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ के लोक पारंपरिक खुमरी और खेती किसानी के प्रतिक हल (नागर) भेंटकर कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ने आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर केबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्रीमती गंगोत्री योगी, जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चंद्रवंशी सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारी श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, दुर्ग संभागायुक्त श्री माहादेव कावरे, दुर्ग रेंज के आईजी श्री बी.एन. मीणा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह मौजूद रहे।