अम्बिकापुर, अक्टूबर 2022/ 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंति के अवसर पर रविवार को जिले में कुष्ठ जागरूकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस सिसोदिया ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया ।
माईकिंग, बैनर एवं पाम्पलेट के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुष्ठ रोग के लक्षण, जांच एवं उपचार के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्कूलों में क्वीज प्रतियोगिता आयोजित कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ग्राम सभा में कलेक्टर द्वारा प्रसारित घोषणा एवं शपथ दिलाया गया कि अपने आसपास किसी को भी कुष्ठ का लक्षण पता चलने पर जांच कराई जाये एवं कुष्ठ के रोकथाम एवं बचाव में सभी अपनी सहयोगात्मक भूमिका अदा करें।
जागरूकता कार्यक्रम में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ वाई. के. किन्डों, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश भजगावली, जिला कुष्ठ सलाहकार, नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।