छत्तीसगढ़

नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु दी जाएगी कोचिंग

इच्छुक अभ्यर्थियों से 12 अक्टूबर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

बीजापुर, अक्टूबर 2022- युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में नीटए जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग के लिए कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 70 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होने वाले ड्रापर्स अभ्यर्थी पात्र होंगे। अभ्यर्थियों को कोचिंग प्रतिष्ठित निजी संस्थान द्वारा निःशुल्क दी जाएगी। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 12 अक्टूबर को शाम 05 बजे तक www.tribal.cg.gov.in  और https://hmstribal.cg.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु पात्र अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस के 500 अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इनमें अनुसूचित जनजाति के 150, अनुसूचित जाति के 100, अन्य पिछड़ा वर्ग के 200 तथा ईडब्ल्यूएस के 50 अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को छ.ग. का मूल निवासी होनी चाहिए तथा वे जाति प्रमाण पत्र धारक हो। अनु.जनजाति,  अनु.जाति, वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आय सीमा निर्धारित नही है। अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों के लिए आय सीमा 8.00 लाख से अधिक न हो। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

लेखापाल के पद पर नियुक्ति हेतु पात्र/अपात्र की सूची जारी
07 अक्टूबर 2022 तक दावा आपत्ति आमंत्रित
बीजापुर, अक्टूबर 2022- 9 जून 2022 को जिला खनिज न्यास संस्थान जिला बीजापुर हेतु लेखापाल (एक मुश्त संविदा वेतन) पद हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन का परीक्षण कर पात्र/अपात्र सूची प्रकाशित किया गया है। जिसे जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in  अथवा  zillaapanchayat पर देखा जा सकता है। पात्र/अपात्र सूची में यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है तो 07 अक्टूबर 2022 तक सायं 5 बजे तक दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन
माता-पिता अपना सर्वस्व न्यौछावर कर अपने बच्चों को कामयाब बनाते हैं, चाहे कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो माता-पिता का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन लेते रहना चाहिए  -विधायक श्री मंडावी
वृद्धावस्था में घर के बड़े बुजुर्गों को पर्याप्त समय दें उनके पास बैठे उनकी भावनाओं को समझे -कलेक्टर श्री कटारा

बीजापुर, अक्टूबर 2022- अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन के दिवस पर दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र ‘‘समर्थ‘‘ में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले के वृद्धजनों का सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लिये, इस सुखद पल में वरिष्ठ नागरिकों एवं बड़े बुजुर्ग भाव विभोर हो गए उनके चेहरे में खुशी झलकने लगा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम एवं श्री लालू राठौर सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने भी वृद्धजनों का सम्मान कर आशीर्वाद लिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री मंडावी ने कहा खुशी की बात है कि हमारे जिले में कोई वृद्धाआश्रम नहीं हमारे जिले के लोग अपने माता-पिता के साथ रहते हैं, केवल माता-पिता ही वे व्यक्ति होते हैं जो अपने जीवन का सर्वस्व पूंजी अपने बच्चों को कामयाब बनाने के लिए न्यौछावर कर देते हैं। कोई इंसान कितना भी बड़ा पद हासिल कर लिया हो कभी भी अपने माता-पिता की त्याग और बलिदान को न भूले उनसे हमेशा आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेते रहे। विधायक श्री मंडावी ने कहा बहुत खुशी का दिन है कि जिले भर इतने वरिष्ठजनों के साथ मै आज यहां बैठा हूं और किसी विशेष दिन का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं जिस दिन भी मै बड़े बुजुर्गों के साथ बैठू वह दिन ही विशेष होगा इस तरह के और भी आयोजन करने हेतु अधिकारियों को कहा। ताकि वृद्धजनों का सुख-दुख और हाल-चाल जानने को मिले और हर सुख-दुख में मै आप सभी का साथ हूं कोई भी समस्या होने पर अवगत कराने का आग्रह वरिष्ठजनों से किया और उसका निराकरण के लिए आश्वस्त किया।         कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा माता-पिता और घर के बड़े बुजुर्गों को पर्याप्त समय देना चाहिए वे लोग सिर्फ हमसे हमारा समय चाहते हैं। आज के भाग-दौड़ और वर्तमान परिवेश में हम समय नहीं दे पाते है और घर के बुजुर्ग स्वयं को अकेला महसूस करने लगता है जितना ज्यादा से ज्यादा हम अपने माता-पिता को समय देंगे उतना ही वे लोग हमारे करीब होगें इस दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने एक मार्मिक वृतांत साझा करते हुए बताया कि माता-पिता ने अपनी जीवन की सारी पूंजी लगाकर अपने बच्चों को कामयाब बनाया और उनके बच्चे विदेश  में शिफ्ट हो गए। किंतु उनके माता की स्वास्थ्य खराब होने एवं उनकी मृत्यु पर भी उनके बेटे उनके पास नहीं आए। इसलिए अपने बच्चों को अच्छी परवरिश के साथ अच्छा संस्कार भी दें बच्चों के परवरिश के साथ ही अपने माता-पिता का सदैव ख्याल रखें।विधायक कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने शाल और श्रीफल देकर वरिष्ठजनों का सम्मान किया उनसे आशीर्वाद लिए
वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा ‘‘समर्पण‘‘ योजना की जानकारी दी
उप पुलिस अधीक्षक द्वारा ‘‘समर्पण‘‘ योजना की विस्तृत जानकारी दी गई माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार विगत दो वर्षों से छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा सर्मपण योजना चलाया जा रहा है। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों, वृद्धजनों की सहायता, कानूनी सुरक्षा, उनके भरण-पोषण, दिलाने सहित विभिन्न प्रकार के सहयोग हेतु कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए संबंधित थाने या पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। जिस पर त्वरित कार्यवाही की जाती है। समर्पण योजना में पंजीकरण, करने टोल फ्री नंबर एवं घर पहुंच सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। जिसकी विस्तृत जानकारी कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया।
विधायक श्री मंडावी ने वरिष्ठजनों को भोजन परोसा एवं उनके साथ दोपहर का भोजन कियाइस अवसर पर सम्मान समारोह के बाद भोजन की व्यवस्था की गई विधायक श्री मंडावी ने बड़े बुजुर्गों को स्वयं खाना परोसकर उनके साथ भोजन कर उनके हाल-चाल जाना और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर डीप्टी कलेक्टर श्री मनोज बंजारे, तहसीलदार श्री डीआर ध्रुव, बीईओ श्री जाकिर खान सहित दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।महिलाओं के लखपति बनने का रास्ता है -एसएचजी
गरीबी उन्मूलन के लिए टीआरआईएफ के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन

बीजापुर, अक्टूबर 2022- अगर महिलाएं समूह में रहकर मेहनत, लगन और ईमानदारी से कार्य करें तो उनके परिवार को लखपति बनने के रास्ते आसान हो जाते है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है चुकीं जिले में जिला आजीविका संभावनाएं  मैपिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 27 और 29 सितंबर को जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने कृषि, पशुपालन, कुटीर उघोग जैसे क्षेत्र में विस्तृत रूप से कार्ययोजना बनाने की बात कहते हुए जिन स्व सहायता समूहों के लेन देन नियमित है उन समूहों को चिन्हाकित कर उनके परिवार को आजीविका मूलक गतिविधि से जोड़ने की बात कही है। कार्यशाला में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने अधिक से अधिक एस एच जी के लिए प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए हैं।      यह कार्यशाला ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित की गई। जिसमें फाउंडेशन की श्रीमती अनु सिंह और  पी पी आई ए फेलो  श्री सूरज सिंह ने कृषि, उधानिकी, मत्स्यपालन, पशु चिकित्सा सेवाएं, आदिवासी विकास शाखा,  रेशम विभाग, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जिला उद्योग केंद्र, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों से उनके विभाग में चल रही योजनाओं का विस्तृत अध्यन कर जिले में गरीब परिवार को शासकीय योजनाओं से जोड़कर लखपति परिवार की श्रेणी में लाने के लिए संभावनाएं तलाश कर कार्ययोजना बनाने की रणनीति पर कार्य  किया।    इस कार्यशाला में विभागीय जिला अधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी के अलावा जमीनी स्तर के अमले भी शामिल हुए। जिन्होंने साथ मिलकर जिले में गरीबी उन्मूलन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने की रणनीति तैयार की।  इस कार्ययोजना की बदौलत आने वाले दिनों में गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक ठोस कदम उठाए जाने की तैयारी की जा रही है।
जानें! क्या है एसएचजीएसएचजी का तात्पर्य सेल्फ हेल्फ ग्रुप जिसे स्व सहायता समूह कहा जाता है (एसएचजी) गॉव में एक छोटी वित्तीय संस्था के रूप में कार्य करती है, जिसमें ग्रामीण महिलाएं समूह के रूप में कार्य करते हुए स्वयं को बचत राशि का आंतरिक लेन-देन करती है।एसएचजी महिलाओं के आंतरिक लेन-देन में गति प्रदान करने हेतु चक्रीय निधि के रूप में 15000 रूपये व सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 60000 रूपये राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा प्रदाय किया जाता है।एसएचजी महिलाओं की आजीविका संवर्धन हेतु और अधिक राशि की आवश्यकता होने पर बैंको से कम ब्याज दर पर लोन दिलवाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *