पहले चरण में प्रत्येक विकासखण्ड के 02-02 गौठान ग्रामों में बनाया जाएगा ग्रामीण औद्योगिक पार्क
जगदलपुर, अक्टूबर 2022/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ग्रामीण औद्योगिक पार्क के शुभारंभ का जनपद स्तरीय कार्यक्रम तोकापाल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सिंघनपुर के गौठान में रविवार दो अक्टूबर को आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री दीपक बैज, छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य श्री बलराम मौर्य, जनपद सदस्य श्री सुभाष बघेल सहित जनप्रतिनिधि, स्व सहयता समूह सदस्य, विकासखंड तोकापाल से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बीरेंद्र बहादुर एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि विकासखंड तोकापाल में रीपा योजना के अंतर्गत पहले चरण में ग्राम सिंगनपुर एवम कोंडालुर 02-02 करोड़ रूपए की लागत से ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जाएगा, जहां पर विभिन्न प्रकार की आजीविकामूलक गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
