आज 42 आवेदन प्रस्तुत हुए
रायपुर, अक्टूबर 2022/ कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां अपने चेंबर में कलेक्टर जनचौपाल के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जनचौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखंडो के दूर-दराज से आए नागरिकों, ग्रामीणजनों, महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों को सुना और उनके त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
आज की जनचौपाल में चंद्रशेखर वार्ड कें कमला बाई साहु ने राशन कार्ड पर चावल नही मिलने, ग्राम पंचायत गोमची निवासी श्री दीनदयाल निषाद ने गांव के शासकीय जमीन को अतिक्रमण से बचाने, रायपुर के वार्ड 46 के पार्षद श्री गोविंद मिश्रा ने अमलीडीह के तालाब पर अतिक्रमित भूमि को कब्जा मुक्त कराने, आरंग विकासखण्ड के ग्राम चण्डी निवासी श्री प्रदीप यादव ने गांव के लोगो का नाम शासकीय योजनाओं में जोडने, ग्राम जुलुम के श्री सुरेश शुक्ला ने अपने कृषि जमीन के सामने शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करने, राजातालाब के श्री अनिल पाठक ने नजूल पट्टे का नवीनीकरण करने, गोबरा नवापारा स्थित ग्राम कुर्रा के श्री आनंद अग्रवाल ने गांव में अवैध मुरूम खनन पर रोक लगाने और अमलेश्वर निवासी शोभारानी राठौर ने मुजगहन स्थित जमीन की ऋण पुस्तिका में नाम दर्ज करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। आज 42 लोगो ने आवेदन प्रस्तुत किया। इन आवेदनों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ भुरे ने संबंधित अधिकारियों से दुरभाष पर चर्चा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली और यथासंभंव कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।