छत्तीसगढ़

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रति सप्ताह जिला स्तरीय अधिकारी करें निरीक्षण – कलेक्टर

  • जनपद पंचायत छुरिया के गांव-गांव में शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत को जानने अधिकारियों ने किया सघन निरीक्षण
  • जिला स्तरीय अधिकारियों ने 119 गांव का किया निरीक्षण
  • कलेक्टर ने प्रशासनिक कसावट एवं कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए लगाई अधिकारियों की ड्यूटी
  • कलेक्टर ने बैठक लेकर सभी अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की
  • जल जीवन मिशन के कार्य की धीमी प्रगति पर की नाराजगी जाहिर
  • 3 साल से एक स्थान में जमें पटवारियों के स्थानांतरण करने के दिए निर्देश
    राजनांदगांव, अक्टूबर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद पंचायत छुरिया में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रत्येक सप्ताह ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर वहां शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत को जानने, प्रशासनिक कसावट एवं कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इसीे कड़ी में जनपद पंचायत छुरिया में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, किसानों को वर्मी कम्पोस्ट की उपलब्धता, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति, स्कूल में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आवश्यक है कि सभी अधिकारी सक्रिय रूप से निरीक्षण करते हुए इन कार्यों को गति प्रदान करें। सभी अधिकारी अपने आबंटित ग्राम पंचायतों में ड्यूटी करते हुए इन ग्रामों की वस्तु स्थिति का जायजा ले रहे है। जिससे कार्यों को गति मिलेगी। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कार्यों मेें गति लाए और टैंक निर्माण, घरों में पानी की सप्लाई, पेयजल की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान दो पटवारियों की शिकायत होने पर तहसीलदार को 3 साल से एक स्थान पर जमें पटवारियों का स्थानांतरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि आय, जाति, निवास, नामांतरण, सीमांकन एवं बटवारा के लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि चिटफण्ड कंपनी से निवेशकों को राशि वापसी के कार्य को विशेष ध्यान देते हुए करने की आवश्यकता है।
    कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्कूल के निरीक्षण के साथ ही मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कृष्ण कुंज, सामाजिक सहायता कार्यक्रम, फसल बीमा शिकायत, कांजी हाऊस, गौठान, वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं की भी मानिटरिंग करेंगे। अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर स्कूल अंतर्गत स्कूल खुलने का समय, शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की तैयारी, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था तथा 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं के कोचिंग के बारे में निरीक्षण, स्कूल में शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु किये जा रहे कार्यों का मूल्यांकन किया। सभी अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्र, मनरेगा में जॉब कार्ड की स्थिति, गौठान निरीक्षण, सामुदायिक बाड़ी एवं चारागाह निरीक्षण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, आश्रम एवं छात्रावास का निरीक्षण किया। पशुचिकित्सा विभाग को लम्पी वायरस, कांजी हाऊस में डॉक्टर तथा व्यवस्था का जायजा लिया। च्वाईस सेंटर, पंचायत विभाग, सड़क एवं बिजली, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में मानिटरिंग की।
    गौरतलब है कि जिला स्तरीय अधिकारियों ने जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत छुरिया नगरीय निकाय, महराजपुर, पाटेकोहरा, बोईरडीह, शिकारीटोला, हालेकोसा, पुर्रामटोला, मोतीपुर, भोलापुर, बैरागीभेड़ी, पाण्डेटोला, गोपालपुर, घोरतलाव, भर्रीटोला, बम्हनी चारभांठा, आमगांव, धरमुटोला, कल्लुबंजारी, सीताकसा, दामाबंजारी, मासुल, मेटेपार, कुहीकला, आलीवारा, जयसिंगटोला, जोशीलमती, पठानढोडगी, बागद्वार, बिटार, लक्ष्मणभरदा, खुर्सीटुकिल, आमगांव, अछोली, मुजालकला, चारभांठा, घुपसाल, दैहान, धनगांव, चांदो, बननवागांव, पांगरीखुर्द, जोंधरा, कांपा, गुण्डरदेही, कलडबरी, महरूम, मटिया, अरजकुंड कुल 119 गांव का निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *