कलेक्टर ने ली तहसील मुख्यालयों के राजस्व निरीक्षक व पटवारियों की बैठक
राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए संपर्क नंबर जारी
सम्पर्क नम्बर 7489526478 और 7879298169 पर काॅल कर दर्ज करा सकते हैं अपनी राजस्व संबंधी समस्या
मुंगेली, अक्टूबर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में तहसील मुख्यालयों के राजस्व निरीक्षक और पटवारियों की बैठक लेकर कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के स्पष्ट निर्देश है कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण गंभीरता के साथ समय सीमा में करें। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही एवं उदाशीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होेंने नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, फौती, आय, जाति, निवास, डिजिटल हस्ताक्षर, नक्शा-खसरा, शासकीय भूमि के आबंटन और व्यवस्थापन आदि प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र मिशन मोड में बनाने और नगरीय निकायों में शासकीय भूमि के आबंटन और व्यवस्थापन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आरबीसी 6-4 के तहत पीड़ितों को नियमानुसार तत्काल मुआवजा राशि प्रदान करें।
कलेक्टर ने कहा कि पटवारी की भूमिका आमजनों के बीच में एक राजस्व सलाहकार के रूप में होती है। आमजन अपनी राजस्व संबंधी समस्या के निराकरण के लिए पटवारी से सलाह जरूर लेते हैं। इसके लिए पटवारी को अपने फील्ड से संबंधित सभी जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी पटवारी अपने फील्ड में व्यावहारिक होकर गंभीरतापूर्वक कार्य करें। आमजनों की फोन कॉल को रिसीव करें और समय पर जवाब दें। इससे आमजनों के बीच एक सकारात्मक छवि का निर्माण होता है। उन्होंने सभी पटवारियों को अपने हल्के में अभिलेख को दुरुस्त करने और कोटवारों से नियमित संपर्क रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं।
कलेक्टर ने आगामी खरीफ वर्ष 2022-23 में 01 नवंबर से धान खरीदी को ध्यान में रखते हुए सभी पटवारियों को नियमित रूप से फील्ड में विजिट करने और वस्तुस्थिति की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में पटवारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। धान खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए संपर्क नंबर जारी किया गया है। आमजन अब अपनी राजस्व संबंधी समस्या को संपर्क नंबर 7489526478 और 7879298169 में सीधे काॅल कर दर्ज करा सकते हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।