छत्तीसगढ़

*जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक संपन्न*

*जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा* बिलासपुर, अक्टूबर 2022/जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आज जिला पंचायत सभा कक्ष में अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान पशु चिकित्सा विभाग को ज़िले के सभी गौठानो में सतत निगरानी कर बीमार पशुओं का पता लगाकर उनका इलाज करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बिलासपुर व जीपीएम जिले के समस्त विभागों से जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।     बैठक में सदस्य जितेंद्र पाण्डेय व प्रतिनिधि घनश्याम कौशिक ने पशु चिकित्सा विभाग को सतत निगरानी कर बीमार पशुओं का इलाज करने के निर्देश दिए। इसी तरह कृषि विभाग और गौठान समिति को संयुक्त रूप से गौठानो में पशुओं के लिए चारे व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। सदस्य मीनू सुमंत यादव ने कोनी थाने से तुर्काडीह पुल तक सड़क के जर्जर होने व दुर्घटना की संभावना होने का मुद्दा उठाया। इसी तरह सदस्य जितेंद्र पाण्डेय ने काठाकोनी-बहतराई के जर्जर पुल, सदस्य राजेश्वर भार्गव ने सोन-बसंतपुर-अमलडीहा व भरारी-बोहारडीह मार्ग के जर्जर होने, प्रतिनिधि घनश्याम कौशिक ने छतौना-सकर्रा मार्ग के जर्जर होने व सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल ने खम्हरिया-सोंठी व खम्हरिया-बिटकुला-निरतु के बेहद जर्जर होने का मुद्दा उठाया। इस संबंध में संबंधित विभाग ने जल्द से जल्द निर्माण करने व उसके पहले पेंचवर्क कर सड़क को आवागमन लायक बनाने का आश्वासन दिया।विधायक प्रतिनिधि मनोज गुप्ता ने केंदा में एक किलोमीटर क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर बेजा कब्जा होने व कार्यवाही करने का मुद्दा उठाया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से सदस्य जितेंद्र पाण्डेय व अंकित गौरहा ने कहा कि विभाग नए हैंडपंप भले ही न लगाएं, लेकिन जो हैंडपंप पहले से स्थापित हैं, वे बिगड़े हालात में नही होने चाहिए। सभी चालू रहें। विभाग ने इसका ध्यान रखते हुए आवश्यक सुधार करने की बात कही।       बैठक में बिलासपुर व जीपीएम के सभी ज़िला पंचायत सदस्यों के अलावा ज़िला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयश्री जैन, जीपीएम के पीडी श्री खूंटे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
*किसी गांव को सौर उजला मॉडल गांव बनाने का प्रस्ताव*अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने क्रेडा के अधिकारियों को ज़िले की किसी पहुंच विहीन या विद्युत विहीन एक पंचायत को शत प्रतिशत सौर उजला बनाकर एक मॉडल पंचायत के रूप में तैयार करने का प्रस्ताव रखा है। इस संबंध में क्रेडा के अधिकारियों ने ऐसे गांव का पता लगाकर आवश्यक संसाधन की व्यवस्था कर जानकारी देने व इस प्रस्ताव को मूर्त रूप देने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *