हर वर्ग के महिला पुरूष प्रतिभागियों ने लिया बढ़ चढ़कर लिया हिस्सादोनों वर्गों में क्लब 01 एवं 03 का रहा दबदबा सुकमा, अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति से लोगों को जोड़ कर रखने व स्थानीय खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए ‘‘छत्तीसगढ़िया ओलंपिक‘‘ का आयोजन 06 अक्टूबर से 06 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है। ‘‘छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक‘‘ के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ में खेल से जुड़ी संस्कृति को एक नई पहचान दिलाने एक अनुठी पहल कर रही है।
सुकमा जिला में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जोन स्तर के प्रतियोगिता सफल रूप से सम्पन्न हुई। जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों तथा आम जनों ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई। दो दिवसीय आयोजन का शुभारम्भ नगर पालिका सुकमा अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू द्वारा किया गया। जिला खेल अधिकारी श्री विरूपाक्ष पुराणिक ने बताया कि जोन स्तरीय प्रतिस्पर्धा में क्लब क्रमांक 1 और क्लब क्रमांक 3 का दबदबा रहा। 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के खेलों में पिट्टूल महिला (क्लब 03), पुरूष (क्लब 01), संखली महिला (क्लब 03), लंगड़ी दौड़ पुरूष (क्लब 04), कबड्डी महिला (क्लब 03), पुरूष (क्लब 05), खो-खो महिला (क्लब 03), पुरूष (क्लब 05), रस्साकसी महिला (क्लब 03), बांटी पुरूष (क्लब 01) बिल्लस महिला (क्लब 04) फुगड़ी महिला (क्लब 03), 100 मीटर दौड़ महिला (क्लब 03), पुरूष (क्लब 02) लंबीकूद महिला (क्लब 03), पुरूष (क्लब 02) विजेता रहे।
इसी प्रकार 18 से 40 वर्ष तक के आयुवर्ग के खेलों में गिल्ली डण्डा पुरूष (क्लब 01), पिट्टूल महिला (क्लब 01), संखली महिला (क्लब 02), लंगड़ी दौड़ महिला (क्लब 01), कबड्डी महिला (क्लब 01), पुरूष (क्लब 05), खो-खो महिला (क्लब 01), रस्साकसी महिला (क्लब 01), फुगड़ी महिला (क्लब 01), 100 मीटर दौड़ महिला (क्लब 01), पुरूष (क्लब 05) लंबीकूद महिला (क्लब 01), पुरूष (क्लब 01) विजेता रहे।
प्रदेश स्तर पर 06 अक्टूबर से छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरूआत होने के साथ ही जिले में भी इसकी शुरूआत की गई। यह प्रतियोगिता गांव से लेकर राज्य स्तर तक 06 स्तरों पर होना है। जोन स्तरीय ओलंपिक के सफल आयोजन में श्रीमती सुनन्द साहू, सुश्री ओमना तिग्गा, श्री के नरेश, श्रीमती मालिनी नेताम एवं श्रीमती अनुपमा नाग का विशेष सहयोग रहा।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/10/607-‘‘छत्तीसगढ़िया-ओलंपिक-का-जोन-स्तरीय-प्रतियोगिता-का-हुआ-समापन-4-1210x572.jpeg)