छत्तीसगढ़

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की आज पहली वर्षगांठ

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में अब तक 62 लाख रूपये से अधिक दवाईयों की बिक्री हुई, 32 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने की 54 लाख से अधिक रूपयों की शुद्ध बचत

बलौदाबाजार, अक्टूबर 2022/राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की पहली वर्षगांठ मनाया जा रहा है। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में अब तक जिले के 7 दुकानों में 62 लाख 7 हजार रूपये की दवाईयों की बिक्री हुई है। इससे 32 हजार 401 उपभोक्ताओं ने दवाईयों में छूट के बाद 54 लाख 64 हजार रूपये की बचत की है। वर्तमान में जिले के सभी 7 नगरी निकायों में एक-एक श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। जिनमें लगभग 59 से 72 प्रतिशत तक की छूट एमआरपी पर दी जा रही है। बलौदाबाजार नगर पालिका यमन देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर बलौदाबाजार में अब तक 11 हजार 791 उपभोक्ताओं ने 41 लाख 27 हजार रूपये,भाटापारा में 5 हजार 730 उपभोक्ताओं ने 5 लाख 71 हजार रूपये, सिमगा में 811 उपभोक्ताओं ने 1 लाख 27 हजार रूपये, लवन में 5 हजार 601 उपभोक्ताओं ने 6 लाख 61 हजार रूपये, कसडोल में 4 हजार 934 उपभोक्ताओं ने 4 लाख 73 हजार रूपये, पलारी में 1 हजार 657 उपभोक्ताओं ने 47 हजार रूपये, टुण्डरा में 1 हजार 877 उपभोक्ताओं ने 2 लाख एक हजार रूपये की खरीदी की है। इसमें बलौदाबाजार में लगभग 28 लाख 96 हजार रूपये, भाटापारा में 9 लाख 43 हजार रूपये, सिमगा में 1 लाख 37 हजार रूपये, लवन में 5 लाख 87 हजार रूपये, कसडोल में 6 लाख 53 हजार रूपये, पलारी में 1 लाख 6 हजार रूपये, टुण्डरा में 1 लाख 42 हजार रूपये की बचत हुई है। इस तरह कुल 32 हजार 401 उपभोक्ताओं ने दवाईयों में छूट के बाद 54 लाख 64 हजार रूपये की बचत की है। बलौदाबाजार के करमदा ग्राम 12 निवासी भुवनलाल निषाद ने कहा कि मैं पहले बाबूजी और पत्नी के लिए हर महीने लगभग 6 सौ 50 रूपये की दवाईयां खरीदता था अब मैं इन्ही दवाईयों को श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से लगभग 300 रूपये में खरीदता हूं। इससे लगभग मुझे प्रतिमाह 3 सौ 50 रूपये की बचत होती है जो कि अन्य खर्चो में उपयोग होता है। इसी तरह बलौदाबाजार निवासी सचिन्द्र कुमार दास ने बताया कि मैं अपने बच्चे के लिए प्रतिमाह लगभग 12 सौ रुपये की दवाई लेता था, धन्वंतरी मेडिकल में वही दवाई 5 सौ रूपये में मिल जाती है। इस तरह प्रतिमाह 7 सौ रुपये बच जाता है। जिस राशि का उपयोग घर के अन्य खर्चों के लिए करता हूं। इसी तरह बलौदाबाजार के पनगाँव के निवासी सुरेन्द्र यादव ने कहा कि वे धन्वतरी मेडिकल स्टोर से जो 59 प्रतिशत की छूट मिलती है। उसका लाभ लेने के लिए अपने लिए दवाईयाँ और सिरप यहीं से लेते हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गरीब से गरीब व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत 20 अक्टूबर 2021 से श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के शहरी क्षेत्रों में जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की स्थापना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *