छत्तीसगढ़

कलेक्टर और एसपी ने वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में राज्योत्सव की तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

मुंगेली, अक्टूबर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने कल शाम जिला मुख्यालय में वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम पहुंचकर राज्योत्सव के गरिमामय आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव में शासन की विभिन्न विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं एवं विगत वर्ष की उपलब्धियों को प्रदर्शित की जाएगी। इसी तरह स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। उन्होंने राज्योत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी लगाए जाने वाले स्टालों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, एम्बुलेंस, विद्युत व्यवस्था, बेरिकेटिंग और राज्योत्सव के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के बी.आर साव शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्थित वीर शहीद धंनजय सिंह स्टेडियम में 01 नवम्बर को शाम 04.30 बजे राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग के संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *