अम्बिकापुर, अक्टूबर 2022/लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर सोमवार को एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गांधी स्टेडियम से मल्टी परपज स्कूल मैदान तक धावकों ने उत्साह से दौड़ लगाई। गांधी स्टेडियम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियांे एवं धावकों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समित्ति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, प्रभारी कलेक्टर श्री विश्वदीप एवं नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने एकता दौड को हरी झंडी दिखाकर रवाना कि। दौड गांधी स्टेडियम से शुरू होकर, संगम चैक, महामाया चैक होते हुए मल्टी परपज स्कूल मैदान में संपन्न हुई। दौड़ में नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनएसएस के स्वयं सेवक सहित महाविद्याल व स्कूली छात्रों ने भाग लिया ।
एकता दौड़ का आयोजन जिला मुख्यालय के अतिरिक्त विकासखण्ड मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में भी किया गया।