जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण, सब इंजीनियर पर जताई नाराजगी
मुंगेली, अक्टूबर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह के साथ विगत दिनों लोरमी विकासखंड के ग्राम कोदवामहंत में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान लोरमी अनुविभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन के कार्य में धीमी प्रगति पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य शासन की प्राथमिकता का कार्य है। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जिले के प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस हेतु जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाने और जल जीवन मिशन के कार्यों के दौरान खोदे गए गडढों को कार्य पूर्ण होने उपरांत शीघ्र भरने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आई. पी. मण्डावी ने बताया कि मुंगेली जिला अंतर्गत 674 ग्रामों में 01 लाख 68 हजार 290 एफसीएसटी किया जाएगा। खुड़िया समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 144 ग्रामों में इनविलेज अधोसंरचना हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल, एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।