रायगढ़, अक्टूबर2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर आज अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े ने धान खरीदी के संबंध में समिति प्रबंधकों की बैठक ली। बैठक में सभी एसडीएम, उप पंजीयक सहकारिता श्री सी.एस.जायसवाल, खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह, डीएमओ नान श्री प्रवीण पैंकरा, अपेक्स बैंक नोडल श्री सुनील सोढ़ी सहित सभी समितियों के प्रबंधक उपस्थित रहे।
खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में समिति प्रबंधकों की राज्य स्तर की मांगों को शासन को अवगत कराने एवं जिला प्रशासन से मांग को पूरा करने की बात कही गई। जिसके पश्चात समिति प्रबंधकों ने हड़ताल समाप्त किया और 1 नवंबर से सभी समिति प्रबंधक धान खरीदी सुचारू रूप से करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 95 उपार्जन केंद्रों में 69 समितियां हैं। जिनमें सभी में नया बारदाना, पुराने एवं पीडीएस बारदाने पहुंचा दिये गए है। फड़ों का समतलीकरण एव साफ -सफाई का कार्य करा लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 1 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ हो रही है इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां और व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने समितियों में स्थल चयन, साफ.-सफाई, फेंसिंग, चबूतरा, डनेज, विद्युत व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त डनेज तथा तारपोलिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। धान उपार्जन हेतु नवीन बारदाना, मिलर के पुराने बारदाने, स्टैंसिल, सुतली, रंग एवं रजिस्टर की व्यवस्था कराने के निर्देश दिया गया। धान खरीदी के दौरान लघु एवं सीमांत कृषकों से प्राथमिकता से रोस्टरवार धान खरीदी करने हेतु योजनाबद्ध खरीदी करने का निर्देश समस्त समिति प्रबंधकों को दिया गया। जिन्हें जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों के मार्गदर्शन में खरीदी पूरा कराने है। किसानों को टोकन जारी करने से धान खरीदी तक सुचारू व्यवस्था के साथ-साथ तौल पत्रक की प्रति ऑनलाइन प्रति अनिवार्य रूप से किसानों को देने के निर्देश दिये है।