छत्तीसगढ़

लोक रंग गायिका रेखा देवार एवं साथियों ने दी मनमोहक एवं रंगारंग प्रस्तुति

मुंगेली, नवम्बर 2022// छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के बी.आर साव शासकीय उच्च माध्यमिक शाला स्थित वीर शहीद धंनजय सिंह स्टेडियम के मैदान में 01 नवम्बर को राज्योत्सव का आयोजन किया गया हुआ। इस दौरान लोक रंग गायिका रेखा देवार एवं साथियों ने मनमोहक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसका अतिथियों और आम जनता ने भरपूर आनंद लिया। इसी तरह नासिर निंदर एवं समूह द्वारा सूफी संगीत की प्रस्तुती दी गई। दर्शकों ने नासिर निंदर एवं समूह द्वारा प्रस्तुत सूफी संगीत की सराहना की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण और नगरवासी उपस्थित थे। मंच संचालन श्री अशोक सोनी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *