छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय राज्योत्सव में जिला पंचायत की प्रदर्शनी को मिला प्रथम स्थान

— मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय सहित अतिथियों ने किया
शील्ड, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
— गोठान, रीपा मॉडल के साथ महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का लगाया गया था स्टॉल

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हाईस्कूल मैदान में लगाई गई विभिन्न विभागों की जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी में जिला पंचायत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान मिलने पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय सहित अतिथियों ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने जिला पंचायत की प्रदर्शनी में लगाए गए गोठान, ग्रामीण इंड्रस्टियल पार्क (रीपा) मॉडल एवं महिला स्व सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की तारीफ की।
जिला स्तरीय राज्योत्सव हाईस्कूल मैदान में ग्रामीण विकास विभाग से आजीविका की ओर अग्रसर ग्रामीण एवं महिलाएं थीम पर आधारित रखी गई। जिपं सीईओ ने बताया कि सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत बनाए जिले में गोठान बनाए गए हैं । इसमें गोठान एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के अलावा स्व सहायता समूहों के तैयार उत्पादों को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया, साथ ही योजनाओं की उपलब्धियों से संबंधित फ्लेक्स भी लगाए गए। स्टॉल का अवलोकन करने पहुंचे मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री राय, छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुदंर दास सहित अतिथियों ने मॉडल एवं समूह के कार्यों की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। जिला पंचायत की प्रदर्शनी का कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने भी निरीक्षण करते हुए गोठान एवं रीपा मॉडल, महिला स्व सहायता समूह की प्रशंसा की। जिपं सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन, उपसंचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू के मार्गदर्शन में जिला पंचायत की प्रदर्शनी पीआरओ श्री देवेन्द्र यादव, एनआरएलएम से डीएमएम श्री उपेन्द्र कुमार, सुश्री शिवानी मंडावी, श्री चंद्रहास जायसवाल, सुश्री अनिता धिरहे, श्री दशरथ साहू के अलावा श्री रामनारायण, श्री गोपाल, श्री भागीरथी, श्री महेतरू का सहयोग रहा।
जिपं सीईओ ने प्राप्त किया सम्मान
मुख्य अतिथि के हाथों राज्योत्सव प्रदर्शनी में मिले प्रथम पुरस्कार को जिपं सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने ग्रहण किया। उनके साथ में उपसंचालक श्री अभिमन्यु साहू, सहायक प्रचार-प्रसार अधिकारी श्री देवेन्द्र यादव, श्री दशरथ साहू मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *