छत्तीसगढ़

*राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम कल*

बिलासपुर, नवम्बर 2022/स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 4 नवम्बर को स्व. बी.आर.यादव खेल एवं प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद श्री अरूण साव करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी, बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, महापौर श्री रामशरण यादव, छ.ग. पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर, कृषि उपज मण्डी बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र शुक्ला, मछुवा कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र धीवर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह और नगर निगम सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *