जगदलपुर, नवम्बर 2022/ कानूनी जागरूकता के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत 6 नवंबर को जगदलपुर स्थित कलेक्टारेट के साथ ही जनपद पंचायत बकावंड में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।
जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने बताया कि इस ई मेगा कैम्प में शासन की विधिक सहायता एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं से आम नागरिकों को विशेष अभियान चलाकर लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम, कौशल विकास आदि विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी एवं प्रक्रिया भी आम नागरिकों को बताई जाएगी ।
ई- मेगा कैम्प के सफल आयोजन के संबंध में बस्तर कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा अपर कलेक्टर श्री हरेश मण्डावी, को नोडल अधिकारी नामित कर उनके नेतृत्व में जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किए जाने वाले विभाग प्रमुखों के मध्य भी बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया गया। बैठक में कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किए जाने वाले विभाग प्रमुखों को आम नागरिकों एवं हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए रूपरेखा तैयार करने एवं आवश्यक तैयारी हेतु निर्देशित किया गया है।